सामग्री पर जाएँ

महान

विकिसूक्ति से
(महानता से अनुप्रेषित)
महान व्यक्तियों ने जो रास्ता अपनाया, वही सही रास्ता है (उसी पर चलना चाहिये)।
  • जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी। -- रामायण
माता और मातृभूमि दोनों स्वर्ग से भी महान हैं।
  • सम्पत्तौ च विपत्तौ च महतामेकरूपता।
उदये सविता रक्तो रक्तश्चास्तमये तथा॥
महान लोगों की समान स्थिति सम्पन्नता और विपत्ति दोनों में समान होती है। जैसे कि सूर्य उगते समय लाल होता है और वैसे ही डूबते समय भी लाल ही होता है।
  • वहति भुवनश्रेणिं शेषः फणाफलकस्थितां
कमठपतिना मध्येपृष्ठं सदा स च धार्यते।
तमपि कुरुते क्रोडाधीनं पयोधिरनादराद्
अहह महतां निःसीमानश्चरित्रविभूतयः॥ -- भर्तृहरि नीतिशतक
सम्पूर्ण संसार को शेषनाग ने अपने फन पर धारण कर रक्खा है, और कच्छपराज ने अपनी पीठ पर शेषनाग को धारण कर रक्खा है, परन्तु समुद्र ने इस कच्छपराज को भी एक बूँद की तरह अपने अन्दर ले रक्खा है। इससे स्पष्ट है की महापुरुषों के महानता और चरित्र की कोई सीमा नहीं है।
  • महाजनस्य संसर्गः कस्य नोन्नतिकारकः।
पद्मपत्रस्थितं तोयम् धत्ते मुक्ताफलश्रियम् ॥
महापुरुषों का सामीप्य किसकी उन्नति नहीं करता? कमल के पत्ते पर पड़ी हुई पानी की बूँद भी मोती जैसी शोभा प्राप्त कर लेती है।
  • उच्च कर्म महान मस्तिष्क को सूचित करते हैं। -- जान फ़्लीचर
  • महान कलाकार हमेशा अपने समय से आगे या पीछे होता है। -- जॉर्ज एडवर्ड मूर
  • महानता से घबराइये नहीं: कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ महानता प्रात करते हैं, और कुछ लोगों के ऊपर महानता थोप दी जाती है। -- विलियम शेक्सपीयर
  • महान लोकत्रंत को प्रगतिशील होना चाहिए, अन्यथा जल्द ही यह महान लोकतंत्र नहीं रह जाएगा। -- थियोडोर रूजवेल्ट
  • बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर ।
पंक्षी को छाया नहीं, फल लागै अति दूर ॥ -- रहीम
  • धरती उनकी भी आश्रयदात्री है जो उसका उत्खनन करते हैं। इसी प्रकार तुम भी उनकी बातें सहन करो जो तुम्हें सताते और तुम्हारा अपमान करते हैं; क्योंकि महानता इसी में निहित है। -- तिरुवल्लुवर
  • आज तक कोई भी व्यक्ति अनुसरण-मात्र से महान नहीं बना। -- सैमुअल जॉनसन
  • महान व्यक्ति हमें इसलिए महान लगते हैं क्योंकि घुटनों पर टिके हुए हैं। -- स्टर्नर
  • सभी महान व्यक्ति मध्यम वर्ग से ही उतपन्न होते हैं। -- इमर्सन
  • महान बनो और अन्य मनुष्यों में होने वाली महानता तुम्हारी महानता से मिलने के लिए उठ खड़ी होगी। -- लेनिन
  • पानी जैसी चंचलता से मनुष्य महान नहीं बनता। -- बर्क
  • ऐसा कोई वास्तव में महान व्यक्ति नहीं हुआ जो वास्तव में, सदाचारी न रहा हो। -- फ्रैंकलिन
  • वह निश्चय ही महान है, जिसे अपने ऊपर अधिकार है। -- वी० पी० हाल
  • ज्यों-ज्यों हम महान पुरुषों के निकट आते हैं, त्यों-त्यों हमें स्पष्ट होता जाता है कि वे केवल मानव हैं। अपने निकटवर्ती सेवकों को वे कभी महान प्रतीत नहीं होते। -- लाब्रुयेर
  • महान व्यक्ति दूसरे से हँसी-मजाक करने और मिलने-जुलने में भी अपने व्यवहार से महान बना रहता है, लेकिन जो उससे मिलता है उसके साथ उठता-बैठता है, वह भी कभी छोटा नहीं दिखाई देता। -- आंद्रेबीद
  • महान दोषों से सम्पन्न होना महान व्यक्तियों का ही अधिकार है। -- रोश फूको
  • विश्व को महापुरुषों की परम अपेक्षा है, महपुरुषों के पुजारियों एवं खुशामदियों की नहीं। -- बीरबी
  • दुनिया में दुनिया की विचारधारा और एकांत में अपनी विचारधारा के अनुसार जीना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन महान आदमी तो वह है जो भीड़ में भी पूरी मिठास के साथ अपने व्यक्तित्व के निजीपन को बनाए रख सकता है। -- एमर्सन
  • अपनी बुराइयों और कमजोरियों को जितना हम जानते हैं, उतना और कोई नहीं जानता। फिर भी कोई और हमें इतना महान नहीं समझता जितना हम स्वयं अपने को समझते हैं। -- फ्रेंज वी० शोएंथन
  • महान मस्तिष्क न तो किसी का अनादर करता है, न ही सहन करता है। -- होम
  • महानता बहुत अधिक शक्तिशाली होने से प्राप्त नहीं होती, वह तो प्राप्त शक्ति का सही- सही उपयोग करने से प्राप्त होती है। -- एच० डब्ल्यू बीचर
  • जो मनुष्य अपने हर्ष को छिपा सकता है वह उससे महान है जो अपने दुःख को छिपा सके। -- लेवेटर
  • दुसरे लोग इसलिए महान हैं कि हम घुटनों के बल बैठे हैं, आइए, हम भी खड़े हों। -- पी० जे० प्रोधा
  • वास्तविक महान व्यक्ति तीन चिन्हों द्वारा जाना जाता है – योजना में उदारता, उसे पूरा करने में मनुष्यता और सफलता में संयम। -- बिस्मार्क
  • हरेक व्यक्ति, जो पैनी नजर से देखता है और दृढ़ निश्चय करता है, अनजाने ही महान बन जाता है। -- बुलवर
  • कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण मानवता के बराबर महान नहीं है। -- थ्योडोर पार्कर
  • कोई व्यक्ति बहुत सी और बड़ी-बड़ी गलतियाँ किये बगैर कभी महान या भला नहीं बना। -- ग्लैडस्टोन

सन्दर्भ

[सम्पादन]

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]