सामग्री पर जाएँ

वंशवाद

विकिसूक्ति से
  • ये परिवारवादी पार्टियां आज भी देश को पीछे ले जाना चाहती हैं। उनका सार्वजनिक जीवन परिवार से शुरू होता है और सिर्फ परिवार के लिए ही होता है।.... हमें याद रखना है कि परिवारवाद की राजनीति से धोखा खाने वाले लोगों का भरोसा भाजपा ही लौटा सकती है। परिवार-वंशवाद की राजनीति ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। लोकतंत्र बचाने के लिए परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ संघर्ष करना होगा।... आजादी के बाद से परिवारवाद-वंशवाद की राजनीति ने देश का भयंकर नुकसान किया है। महात्मा गांधी का देश में सिर्फ नाम लिया गया, काम उनके विजन से उल्टे किए गए। वे देश में स्वावलंबन चाहते थे, लेकिन सालों तक देश को विदेशों पर निर्भर बना दिया गया, लेकिन आज देश आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चल पड़ा है। ये काम भाजपा ने ही किया है। -- नरेन्द्र मोदी (मई २०२२, जयपुर)
  • एक राजवंश और कुछ नहीं बल्कि विश्वासघात का सफल परिचालन है। -- स्टीवर्ट स्टैफ़ोर्ड
  • आप किसी प्रसिद्ध धार्मिक नेता को ले लें और कहें कि हम उनका क्लोन बनाते जायेंगे ताकि अनन्त काल तक अच्छे नेता मिलते जायेंगे। लेकिन मेर अनुमान यह है कि हर बार जब आप क्लोनिंग करेंगे तब हर बार वे पहले से अधिक दोषपूर्ण होते जायेंगे। सम्भवतः वे मानसिक रूप से अधिक दोषपूर्ण होंगे और आगे चलकर वे और भी अधिक दोषपूर्ण होंगे। -- John Gurdon
  • भारतीय लोकतंत्र दोहरे संकट से ग्रस्त है - राजनैतिक दलों का वंशवाद तथा न्यायपालिका का भाई-भतीजावाद। -- बी एस मूर्ति

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]