सामग्री पर जाएँ

मातृभाषा

विकिसूक्ति से
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिनु निज भाषा ज्ञान के, मिटै न हिय को सूल ॥
(अपनी भाषा की उन्नति सभी उन्नति की जड़ है। अपनी भाषा के ज्ञान के बिना हृदय की पीड़ा नहीं मित सकती।)
  • निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल॥
  • अंग्रेज़ी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन।
पै निज भाषाज्ञान बिन, रहत हीन के हीन॥
  • उन्नति पूरी है तबहिं जब घर उन्नति होय।
निज शरीर उन्नति किये, रहत मूढ़ सब कोय॥
  • निज भाषा उन्नति बिना, कबहुँ न ह्यैहैं सोय।
लाख उपाय अनेक यों भले करो किन कोय॥
  • इक भाषा इक जीव इक मति सब घर के लोग।
तबै बनत है सबन सों, मिटत मूढ़ता सोग॥
  • और एक अति लाभ यह, या में प्रगट लखात।
निज भाषा में कीजिए, जो विद्या की बात॥
  • तेहि सुनि पावै लाभ सब, बात सुनै जो कोय।
यह गुन भाषा और महं, कबहूँ नाहीं होय॥
  • विविध कला शिक्षा अमित, ज्ञान अनेक प्रकार।
सब देसन से लै करहू, भाषा माहि प्रचार॥
  • भारत में सब भिन्न अति, ताहीं सों उत्पात।
विविध देस मतहू विविध, भाषा विविध लखात॥
  • सब मिल तासों छाँड़ि कै, दूजे और उपाय।
उन्नति भाषा की करहु, अहो भ्रातगन आय॥ -- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र


  • बिना मातृभाषा के राष्ट्र का क्या अर्थ है? -- जैक ऐडवर्ड्स
  • कविता, मानवता की मातृभाषा है। -- जोहान जॉर्ज हम्मन
  • यदि अंग्रेजी-शिक्षित लोग अपनी मातृभाषा की उपेक्षा करते हैं, जैसा कि वे पहले से करते आ रहे हैं और अब भी कर रहे हैं, तो भाषायी भुखमरी आ जायेगी। -- महात्मा गांधी
  • पहले यह सुनिश्चित करो कि तुम्हारे बच्चे को अपनी मातृभाषा के मूलतत्वों की शिक्षा मिल जाय, और तब उन्हें शिक्षा के उच्च शाखाओं की तरफ जाने दो। -- Brigham Young
  • हमें विज्ञान को अपनी मातृभाषा में पढ़ाना चाहिये। अन्यथा, विज्ञान एक मूर्खतापूर्ण गतिविधि बन कर रह जायेगा। यह ऐसी गतिविधि नहीं होगी जिसमें सभी लोग भाग ले सकें।-- सी० वी० रमण
  • अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हम सबके लिये शिक्षा में मातृभाषा के महत्व के ध्वज को ऊँचा करने, सीखने की गुणवत्ता बढ़ाने, तथा जहाँ हम नहीं पहुँचे हैं उस स्थान पर पहुँचने का क्षण है। -- इरीना बोकोवा, यूनेस्को की महानिदेशिका
(International Mother Language Day is a moment for all of us to raise the flag for the importance of mother tongue to all educational efforts, to enhance the quality of learning and to reach the unreached. -- Irina Bokova, UNESCO Director-General)
  • यह अच्छी बात है कि आप अपनी अच्छी अंग्रेजी पर गर्व करते हैं। लेकिन अपने मातृभाषा में कमजोर होने पर गर्व मत कीजिये। धरती के मैल ही ऐसा करते हैं। -- मानस राव
  • अपनी भाषा को खो देना अपनी माँ को भूल जाने जैसा है, और उतना ही दुखकारक। -- Alexander McCall Smith

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]