सुन्दरता
दिखावट
(सौंदर्य से अनुप्रेषित)
- सत्यं शिवं सुन्दरम् (सत्य, कल्यणकारी और सुन्दर)
- क्षणे-क्षणे यत् नवतामुपैति, तदेव रूपं रमणीयतायाः -- शिशुपल वध
- जो क्षण-क्षण नवीन होती रहे, यही रमणीयता है।
- किमप्यस्ति स्वभावेन सुन्दरं वाप्यसुन्दरम् ।
- यदेव रोचते यस्मै तद्भवेत्तस्य सुन्दरम् ॥ -- हितोपदेश
- स्वभाव से कोई भी वस्तु सुन्दर या असुन्दर होती है। जो जिसको प्रिय है, वही उसको सुन्दर प्रतीत होती है।
- श्रोत्रं श्रुतेनैव न कुंडलेन दानेन पाणिर्न तु कंकणेन ।
- विभाति कायः करुणापराणां, परोपकारैर्न तु चन्दनेन ॥
- कुण्डल पहन लेने से कानों की शोभा नहीं बढ़ती, अपितु ज्ञान की बातें सुनने से होती है। हाथ, कंगन धारण करने से सुन्दर नहीं होते, उनकी शोभा दान करने से बढ़ती है। सज्जनों का शरीर भी चन्दन से नहीं अपितु परहित में किये गये कार्यों से शोभित होता है।
- स्मितं किञ्चिद् वक्त्रे सरलतरलो दृष्टिविभवः
- परिस्पन्दो वाचामभिनवविलासोक्तिसरसः ॥
- गतानामारम्भः किसलयितलीलापरिकरः
- स्पृशन्त्यास्तारुण्यं किमिह न हि रम्यं मृगदृशः ॥ -- भर्तृहरि, शृंगारशतक में
- उठती जवानी की मृगनयनी सुंदरियों के कौन से काम मनोमुग्धकर नहीं होते ? उनका मन्द-मन्द मुस्काना, स्वाभाविक चञ्चल कटाक्ष, नवीन भोग-विलास की उक्ति से रसीली बातें करना और नखरे के साथ मन्द-मन्द चलना – ये सभी हाव-भाव कामियों के मन को शीघ्र वश में कर लेते हैं।
- एताः स्खलद्वलयसंहतिमेखलोत्थझङ्कारनुपुरपराजितराजहंस्य: ।
- कुर्वन्ति कस्य न मनो विवशम् तरुण्यो वित्रस्तमुग्धहरिणीसदृशैः कटाक्षैः ॥
- चञ्चल कङ्गन, ढीली कौंधनी और पायजेबों के घुंघरुओं की मधुर झनकार से राजहंसों को शर्मानेवाली नवयुवती सुंदरियाँ, भयभीत हिरणी के समान कटाक्ष करके, किसके मन को विवश नहीं कर देती ?
- अभिव्यक्ति के बिना सौन्दर्य उबाऊ है। -- राल्फ वल्डो इमर्शन
- अभी भी आप के आसपास जो सुन्दरता बची है उसके बारे में सोचिये और खुश रहिये। -- ऐनी फ्रैंक
- आंतरिक सौन्दर्य आत्म सुधार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। -- प्रिसिला प्रेस्ली
- आत्म सुन्दरता किसी भी रेफरेंस लेटर से एक बड़ा सिफारिश है। -- अरस्तू
- उन लोगों से अधिक सुन्दर कुछ भी नही हो सकता, जो स्वयं आगे बढ़कर दूसरों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करते हैं। -- मैंडी हेल
- उसकी पंखुड़ियों तोड़ कर, आप फूल की खूबसूरती इकट्ठा नहीं करते। -- रवीन्द्रनाथ टैगोर
- उसे उसके लुक्स उसके पिता से मिले। वह एक पलस्टिक सर्जन हैं। -- ग्रुशो मार्क्स
- एक औरत जिसकी मुस्कान खुली हुई है और जिसके भाव खुशनुमा हैं उसमे एक तरह की सुन्दरता है फिर चाहे वो जैसे भी कपड़े पहने। -- ऐनी रोइफे
- एक तीक्ष्ण बुद्धि औरत एक खजाना है; एक तीक्ष्ण बुद्धि सौन्दर्य एक शक्ति है। -- जॉर्ज मेरेडिथ
- कभी भी कोई सुन्दर चीज देखने का अवसर मत गँवाइये , क्योंकि सुन्दरता ईश्वर की लिखावट है। -- राल्फ वाल्डो इमर्सन
- कभी-कभार लोग सुन्दर होते हैं।दिखने में नहीं। इसमें नहीं कि वे क्या कहते हैं। बस इसमें जोकि वे हैं। -- मार्कस ज़ुकस
- चूँकि आप के भीतर प्यार बढ़ता है, इसलिए सौन्दर्य बढ़ता है। क्योंकि प्यार आत्मा का सौन्दर्य है। -- सेंट ऑगस्टाइन
- जीने में आनन्द लेना एक औरत का सबसे अच्छा कॉस्मेटिक है। -- रॉसलिंड रसेल
- जीवन के दो प्रमुख उपहार, सौन्दर्य और सत्य, पहले को मैंने एक प्रेम करने वाले हृदय में पाया और दुसरे को एक मजदूर के हाथों में। -- खलील जिब्रान
- जो कार्य तुम करते हो, जिस तरीके से तुम सोचते हो, वही तुमको सबसे ज़्यादा खूबसूरत बना देता है। -- स्कॉट वेस्टरफील्ड
- जो कुछ भी ख़ुशी दे वो सुन्दरता है। -- एडना सेंट विन्सेंट मिले
- जो कुछ भी ख़ुशी दे वो सुन्दरता है। -- एडना सेंट विंसेंट मिलय
- दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है। -- चाणक्य
- दोष में एक प्रकार सौन्दर्य है। -- कॉनराड हॉल
- नेचुरल ब्यूटी के लिए शीशे के सामने कम से कम दो घंटा लगता है। -- पामेला एंडरसन
- प्राकृतिक सौन्दर्य को अपने भीतर समाहित कर लेना भी बहुत सुखद है। -- विक्टोरिया जस्टिस
- भविष्य उनका है जो अपने सपनों की खूबसूरती में विश्वास करते हैं। -- एलेनोर रूज़वेल्ट
- भविष्य सिर्फ उन्हें ही प्राप्त होता है, जो अपने सपनों की सुन्दरता पर विश्वास रखते हैं। -- एलेनोर रूज़वेल्ट
- यदि कोई चीज़ बहुत सुन्दर है, इसका अर्थ यह नही है कि वह अच्छी भी होगी। -- एलेक्स फ्लिन
- ये सभी विचार आप यहा पढ रहे है ये तमाम महान हस्तियो का खुद्के विचार है जो उन्होने खुबसुरती इस विषय पर बडे ही खुबसुरत तरीके से बयान किये है, जिसमे प्लेटो, चाणक्य, कन्फुशियस जैसे उच्च दर्जे के तत्वग्यानी शामिल है।
- वफ़ादारी सौन्दर्य व्यक्त करती है। -- थॉमस लियोनार्ड
- वह व्यक्ति जो काँटों से डरता है, उसे कभी गुलाब को पाने की लालसा नही करनी चाहिए।- ऐनी ब्रायंट
- शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है। शिक्षा सौन्दर्य और यौवन को परास्त कर देती है। -- चाणक्य
- सच्चाई हमेशा खूबसूरत नही होती, और न ही खूबसूरत शब्द सत्य होते हैं। -- लाओ त्सु
- सत्य हमेशा सुन्दर नहीं होता , लेकिन इसकी भूख होती है। -- नादिन गौर्डीमर
- सभी छोटी लड़कियों को ये कहा जाना चाहिए कि वे सुन्दर हैं , भले ही वो ना हों। -- मर्लिन मुनरो
- सुन्दर होना आसान है, सुन्दर दिखना मुश्किल है। -- होसे बलौ
- सुन्दरता का सबसे अच्छा हिस्सा वो है जिसे कोई तस्वीर व्यक्त नहीं कर सकती। -- फ्रांसिस बेकन
- सुन्दरता किसी कारण से नहीं होती। यह बस होती है। -- एमिली डिकिंसन
- सुन्दरता के प्रति प्रेम रूचि है। सुन्दरता का सृजन कला है। -- राल्फ वाल्डो इमर्सन
- सुन्दरता के साथ समस्या यह है कि ये अमीर पैदा होने और धीरे-धीरे गरीब होने की तरह है। -- जोन कॉलिंस
- सुन्दरता बीयर धारक की आँखों में है। -- किंकी फ्रीडमैन
- सुन्दरता शराब से भी बदतर है यह रखने वाले और देखने वाले दोनों को मदहोश कर देती है। -- एल्ड्स हक्सले
- सौन्दर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है। -- सुकरात
- सौन्दर्य एक आईने में शाश्वतता का खुद को एकटक देखना है। -- खलील जिब्रान
- सौन्दर्य एक नाज़ुक उपहार है। -- ओविड
- सौन्दर्य और पवित्रता का मिलन दुर्लभ है। -- जुवेनल
- सौन्दर्य का चरित्र के साथ बहुत कुछ लेना-देना है। -- केविन औकोइन
- सौन्दर्य की एक चीज हमेशा का आनंद है। -- जॉन कीट्स
- सौन्दर्य देखने वाले की आँखों में होता है। -- प्लेटो
- सौन्दर्य पर आधारित प्रेम, सौन्दर्य जितना ही जल्दी मर जाता है। -- जॉन डोंने
- सौन्दर्य पहला उपहार है जो प्रकृति महिलाओं को देती है और जो सबसे पहले ले लेती है। -- फे वेल्डन
- सौन्दर्य शक्ति है, मुस्कान उसकी तलवार है। -- जॉन रे
- सौन्दर्य सत्य की मुस्कराहट है जब सत्य खुद अपना चेहरा एक उत्तम दर्पण में देखता है। -- रवीन्द्रनाथ टैगोर
- सौन्दर्य से प्यार करना प्रकाश को देखना है। -- विक्टर ह्यूगो
- हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता। -- कन्फ्यूशियस