सामग्री पर जाएँ

यूनिक्स

विकिसूक्ति से

यूनिक्स (Unix) कम्प्यूटर का एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो विभिन्न रूपों में मिलता है। यह एक साथ अनेक कार्य करने वाला तथा एक साथ अनेक प्रयोक्तओं को सेवा देने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। मूल यूनिक्स का विकास AT&T कम्पनी के बेल प्रयोगशाला में हुआ था।

उक्तियाँ

[सम्पादन]
  • यूनिक्स का विकास मेरे लिये किया गया था। मैंने इसका विकास दूसरों के लिये किया ही नहीं था, मैंने तो इसका विकस गेम खेलने के लिये और अपने निजी काम करने के लिये किया था। -- केन थॉम्पसन (18 फरवरी, 2019). The Thompson and Ritchie Story. National Inventors Hall of Fame - NIHF.
  • यूनिक्स का दर्शन यह है : ऐसे प्रोग्राम लिखो जो एक ही काम करें और उसे अच्छी तरह करें। एक दूसरे के साथ काम करने वाले प्रोग्राम लिखो। टेक्स्ट स्ट्रीम को हैंडिल करने वाले प्रोग्रम लिखो, क्योंकि वही इसा इन्टरफेस है जो हर जगह उपलब्ध है। -- Doug McIlroy (2003). The Art of Unix Programming: Basics of the Unix Philosophy
  • यूनिक्स प्रयोक्ता-मित्र है, यह केवल चुनत है कि इसके मित्र कौन हों। -- अनाम, 'The Art of UNIX Programming' (2003) by Eric S. Raymond में
  • यूनिक्स आपको मूर्खतापूर्ण काम करने से रोकने के लिये नहीं डिजाइन किया गय था क्योंकि ऐसा करने से वह आपको चतुराईपूर्ण काम करने से भी रोकता। -- Doug Gwyn, in Introducing Regular Expressions (2012) by Michael

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]