भारतीय ध्वज

विकिसूक्ति से
भारत का तिरंगा ध्वज
  • विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।
सदा शक्ति सरसाने वाला, प्रेम सुधा बरसाने वाला ।
वीरों को हरषाने वाला, मातृभूमि का तन-मन सारा।
झंडा ऊंचा रहे हमारा॥ ---- श्यामलाल गुप्त 'पार्षद'
  • केसरिया बल भरने वाला सादा है सच्चाई।
हरा रंग है हरी हमारी धरती की अंगड़ाई।
  • चीन के ध्वज में एक बड़ा तारा तथा चार छोटे तारे हैं जिसका अर्थ है कि चीन एक बड़े राष्ट्र तथा कई छोटे राष्ट्रों मिलकर बना है। भारत के ध्वज में २४ तिल्लियों वाला चक्रवर्ती का चक्र है जिसका अर्थ है कि उसके (चक्रवर्ती के) राज्य में सभी सहभागी राज्यों की अपनी-अपनी स्वायत्तता और परम्पराएँ थीं। आधुनिक तथा अधिक समतावादी शब्दों में कहें तो भारतीय संघ कई समुदायों को एक सभ्यता-राज्य के रूप में जोड़ता है। -- Koenraad Elst, On Modi Time : Merits And Flaws of Hindu Activism In Its Day Of Incumbency (2015), अध्याय 18

इन्हें भी देखें[सम्पादन]