सामग्री पर जाएँ

काशी

विकिसूक्ति से

काशी भारत की प्राचीन नगरी। विद्या का केन्द्र। वाराणसी या बनारस।

उक्तियाँ

[सम्पादन]
  • काश्यां हि काशते काशी सर्वप्रकाशिका।
सा काशी विदिता येन तेन प्राप्ता ही काशिका॥
आत्मज्ञान के प्रकाश से काशी जगमगाती है, काशी सब वस्तुओं को आलोकित करती है। जो इस सत्य को जान गया वह काशी में एकरूप हो जाता है।
  • मरणं मङ्गलं यत्र विभूतिश्च विभूषणम् ।
कौपीन यत्र कौशेयं सा काशी केन मीयते ॥
जहां मृत्यु मंगलमय होती है, विभूति आभूषण के समान होती है, और लंगोटी रेशम के समान होती है। ऐसी काशी की महिमा को कोई माप नहीं सकता।
  • अयोध्या मथुरा माया काशी काञ्ची अवन्तिका ।
पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायिकाः॥
अयोध्या, मथुरा, माया (हरिद्वार), काशी, कांचीपुरम, अवन्तिका (उज्जैन), जगन्नाथ पुरी और द्वारिका -- ये सात मोक्षदायी नगरियाँ हैं।
  • जो कबिरा काशी बसै तो रामै कौन निहोरा। -- कबीरदास

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]