सामग्री पर जाएँ

आदत

विकिसूक्ति से
  • हम वही बनते है जो हम बार-बार करते है। -- सीन कोवे
  • अच्छी आदतों को हमें कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए। -- जॉन इरविंग
  • आदत की शक्ति महान है। यह हमें मेहनत को बर्दाश्त करना सिखाती है और चोट से नफ़रत कराती है। -- सिसरो
  • आदत के कारण लोग जितने काम करते हैं उतने विवेक के कारण नहीं करते। -- अंग्रेजी लोकोक्ति
  • आदत डालनी है, तो परहित करने की आदत डाल. -- धरम बारिया
  • आदत तो आदत ही है और किसी भी व्यक्ति द्वारा यह खिड़की से बाहर नहीं फैक दी जाती। हाँ, एक आध सीडी तो खिसकाई जा सकती है। -- मार्क ट्वेन
  • आदत रस्सी की भाति है, पर रोज़ इसमें हम बट देते हैं और अंत में इसे तोड़ नहीं पाते। -- मान (Maun)
  • आदत रस्सी के समान है. नित्य इसमें एक बट देते हैं अंत में इसे तोड़ नहीं सकते. -- ऐचमैन
  • आदत विषैली नाग की भांति हैं जिसका ज़हर इंसान के जीवन को समय से पूर्व नष्ट कर देता है। -- हेगलेट (Heglett)
  • आदतें लोहे की जंजीर के समान है जो हमें बांधकर रखती हैं -- लेक स्टीन
  • आदतों की श्रुंखला महसूस करने के लिए बहोत कमजोर और ओड़ने के लिए काफी मजबूत होती है। -- सामुएल जॉनसन
  • आदतों को रोका ना जाए तो वह शीघ्र ही लत बन जाती है। -- संत अगस्टिन
  • आदतों को सुधारने के अलावा आपको और कुछ सुधारने की जरुरत नही है। -- मार्क ट्वेन
  • आपके जीवन की कुल कीमत को आपकी बुरी आदतों में से अच्छी आदतों को घटाकर ही पता किया जा सकता है। -- बेंजामिन फ्रेंक्लिन
  • इस दुनिया में बारे में यदि कोई अच्छी और निश्चित बात कही जाये तो वह यह होगी की बुरी आदतों को छोड़ने से आसान अच्छी आदतों को छोड़ना होता है। -- सॉमरसेट मौघम
  • इस संसार का प्रत्येक व्यक्ति आदत से मजबूर होता है। -- सुकरात
  • इंसान का स्वभाव एक जैसा ही होता है, उसकी आदते उसे अलग बनाती है। -- कन्फ़्यूशियस
  • इंसान ने जीवन में दुसरे भाग में कुछ नही किया फिर भी वह दिखाई देती है, लेकिन आदते इंसान को जीवन में पहले भाग में ही लगानी पड़ती है।
  • एक बुरी आदत कभी भी चमत्कारीक रूप से गायब नही होती। आप उसे अपनेआप में ही परियोजित कर सकते हो। -- अबीगेल वन बुरेन
  • किसी व्यक्ति में एक बुरी आदत पड़ती है तो फिर वह बीज के रूप में बुरी आदतों के वृक्ष को पनपा देती है। शैतान के बेटे को घर पर आमंत्रित करो तो उसका पूरा कुनवा चला आता है। -- स्वेट मार्डन
  • गन्दी आदतों को छोड़ने की आदत डालो -- डी. पॉल
  • नीम गुड़ के साथ खाने पर भी अपनी कड़वाहट नहीं छोड़ता, इसी तरह नीच सज्जनों के साथ रहकर भी अपनी आदत से बाज नहीं आता। -- राम प्रताप त्रिपाठी
  • प्रेरणा आपको काम को शुरू करने में सहायक होती है, जबकि आदत आपको काम को करते रहने में सहायक होती है। -- जिम र्युन
  • बुरी आदतों से हमारी शुद्धता का आभास मिलता है। -- डॉ एल्डर
  • मनुष्य संपत्ति प्राप्त हो जाने पर भी उसका उपभोग नहीं जानता अर्थात जैसी आदत रहती है उसी के अनुसार ख़र्च करता है। जैसे गर्दन भर पानी में डूबा-डूबा हुआ भी कुत्ता जीव से चैट कर ही पानी पीता है। -- अज्ञात