हिन्दी दिवस
दिखावट
हिन्दी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितम्बर के दिन मनाया जाता है।
सूक्ति
[सम्पादन]- हिन्दी मेरा इमान है, हिन्दी मेरी पहचान है। हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा, प्यारा हिन्दुस्तान है।
- हिन्दी की बिन्दी को, मस्तक पे सजा के रखना है। सर आँखो पे बिठाएँगे, यह भारत माँ का गहना है।
- हिन्दी हमारी मातृ भाषा है, मात्र एक भाषा नहीं।
- हिन्दी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह ले जाना है। केवल इक दिन ही नहीं हमने, नित हिन्दी दिवस मनाना है।