सामग्री पर जाएँ

सत्ता का दुरुपयोग

विकिसूक्ति से
  • हम यह लगातार देखते आ रहे हैं कि जिस व्यक्ति के पास सत्ता है वह इसका दुरुपयोग करने की तरफ प्रवृत्त होता है। जब तक उसे सीमा नहीं मिल जाती, तब तक वह सत्ता का दुरुपयोग करता ही जाता है। -- मॉन्टेस्क्यू, द स्पिरिट ऑफ द लॉज, भाग-११, अध्याय-४, १७४८
  • मेरा मानना है कि सत्ता का दुरुपयोग ही सभी बुराइयों की जड़ है। -- Patricia Cornwell
  • हमारे बड़े-बडे कॉरपोरेशन उस भयावह शक्ति का अधिकाधिक दुरुपयोग करते आ रहे हैं जिसे उन्होंने जमा कर रखा है। [...] शक्ति या यह दुरुपयोग कई रूपों में दिखता है। उनका यह काम विशेष रूप से परेशान करने वाला है जो वे वैध और अवैध दोनों तरीकों से बड़े-बडे योगदान करके और इसके बदले राजनीतिक प्रक्रिया को अपने हित में ढाल कर करते हैं। -- मार्शल बी क्लिनार्ड, Corporate Corruption: The Abuse of Power. Greenwood Publishing Group. 1990. p. 6. ISBN 978-0-275-93485-9.
  • इन्टरनेट उन लोगों को बल प्रदान करता है जो सत्ता के रुरुपयोग के विरुद्ध विरोध कर रहे हैं। -- Rebecca MacKinnon

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]