सामग्री पर जाएँ

वॉरेन बफे

विकिसूक्ति से
वॉरेन बफे (2015)

वॉरेन एडवर्ड बफे (Warren Buffett ; 30 अगस्त , 1930 को ओमाहा, नेब्रास्का में पैदा हुए) एक अमेरिकी निवेशक, व्यवसायी और परोपकारी व्यक्तित्व हैं। उन्हें शेयर बाज़ार की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है और वो बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सबसे बड़े शेयर धारक हैं।

उक्तियाँ

[सम्पादन]
  • अगर आप मानव जाति के सबसे खुशनसीब एक फीसदी में हैं तो अन्य 99 प्रतिशत के लिए सोचने हेतु आप मानव जाति के ऋणी हैं।
  • अगर बिजनेस अच्छा करता है तो स्टाक खुद-बखुद अच्छा करने लगते हैं।
  • अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है। ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जायेंगे।
  • आज का निवेशक गए हुए कल की बढ़त से फायदा नहीं कमाता।
  • ईमानदारी एक बहुत महंगा उपहार है। इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो।
  • एक अति सक्रिय शेयर बाज़ार उद्यम के लिए जेबकतरा है।
  • एक टोकरी में अपने सभी अंडे मत डालो।
  • एक शानदार कंपनी को उचित कीमत पर खरीदना एक उचित कम्पनी को शानदार कीमत पर खरीदने से ज्यादा बेहतर है।
  • कभी भी एकल आय पर निर्भर न रहे। आय का दूसरा श्रोत बनाने के लिए निवेश करें।
  • कीमत वो है जो आप भुगतान करते हैं, मूल्य वो है जो आप प्राप्त करते हैं।
  • केवल ज्वार चले जाने के बाद ही पता चलता है कि कौन लोग नंगे तैर रहे थे।
  • कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है तो इसकी वजह ये है कि उसने बहुत समय पहले पेड़ लगाया होगा।
  • खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचावें बल्कि बचत करने के बाद जो बचता है उसे खर्च करें।
  • जब दूसरे लालची बन जाते हैं तो हम भयभीत रहते हैं। जब हम लालची बन जाते हैं तो दूसरे भयभीत रहते हैं।
  • जोखिम तब होता है जब आपको पता नहीं होता है कि आप क्या कर रहे हैं।
  • डेरिवेटिव्स सामूहिक विनाश के वित्तीय हथियार हैं।
  • दोनों पैरों से एक साथ नदी की गहराई का परिक्षण कभी नहीं करें।
  • प्रतिष्ठा का निर्माण करने में २० साल लग जाते हैं और उसे खोने में पाँच मिनट। अगर आप इस बारे में सोंचते हैं तो आप अलग तरह से काम करेंगे।
  • बाज़ार के उतार चढाव को अपना मित्र समझिये। दूसरों की मुर्खता का लाभ उठाइये उसका हिस्सा मत बनिए।
  • मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूँ। मुझे नही लगता कि मैंने एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक किया।
  • मैं ७ फुट के अवरोध को पार करने की नहीं सोचता, मैं १ फुट का अवरोध ढूंढता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ।
  • मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसा कमाने के लिए शेयर नहीं खरीदता हूँ। मैं इस धारणा से शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जाएगा और अगले पांच सालों तक नहीं खुलेगा।
  • मैं जिन अरबपतियों को जानता हूँ, पैसा बस उनके अन्दर बुनियादी लक्षण लाता है। अगर वो पहले से मूर्ख थे तो अब वो अरबों डौलर के साथ मूर्ख हैं।
  • मैं सात फुट सलाखों के ऊपर से नहीं कूदता। मैं एक फूट के आस-पास की सलाखों को देखता हूँ जिसे मैं आसानी से पार कर सकूँ।
  • यदि आप उन चीजों को खरीदतें हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेंचना पड़ जाएगा जिनकी आप को जरूरत है।
  • रिस्क तब होता है जब आपको पता ही नही होता है कि आप क्या कर रहे हैं।
  • वाल स्ट्रीट ही एक ऐसी जगह है ,जहाँ रोल्स रायस से आने वाले लोग सबवे से आने वाले लोगों से सलाह लेते हैं।
  • समय शानदार कम्पनियों का मित्र और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन होता है।
  • साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट।अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
  • हमेशा लम्बी अवधि के लिए निवेश करें।

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]