विलहम रॉटजन
पठन सेटिंग्स
विलहम कॉनरैड रॉटजन (२७ मार्च १८४५ – १० फ़रवरी १९२३) जर्मन भौतिक विज्ञानी थे, उन्होंने ८ नवम्बर १८९५ को वर्तमान में एक्स किरण परास की विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण का निर्माण एवं संसूचन किया। उन्हें इस अन्वेषण के लिए 1901 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।