लाभ
दिखावट
लाभ का अर्थ है 'सम्पत्ति में वृद्धि' । कोई उद्योग करने पर या सेवा प्रदान करके हम लाभ कमाते हैं। अर्थशास्त्र की भाषा में कहें तो किसी निवेश (इन्वेस्टमेन्ट) के मूल्य में वृद्धि को लाभ कहा जाता है।
- सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ ।
- ततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि ॥ -- भागवद्गीता
- जय-पराजय, लाभ-हानि और सुख-दुख को समान समझकर, उसके बाद युद्ध के लिए तैयार हो जा, इस प्रकार युद्ध करने से तू पाप को नहीं प्राप्त होगा।
- ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है। -- बेंजामिन फ्रैंकलीन