पैसा

विकिसूक्ति से

पैसा[सम्पादन]

  • मेरा लक्ष्य पैसे बनाना नहीं था। वो अच्छे कंप्यूटर बनाना था।
  • ऐसे लोग होते हैं जिनके पास पैसे होते हैं और फिर ऐसे लोग होते हैं जो धनवान होते हैं।
  • कई लोग सोचते हैं की वो पैसे कमाने में अच्छे नहीं है, जबकि वो ये नहीं जानते कि उसे प्रयोग कैसे करते हैं।
  • तुम्हारे जीने का तरीका दिखाए कि तुम्हें पैसे से प्यार नहीं और जो कुछ तुम्हारे पास है उसी में संतोष करो। क्योंकि परमेश्‍वर ने कहा है, “मैं तुझे कभी नहीं छोड़ूँगा, न कभी त्यागूँगा।” इसलिए हम पूरी हिम्मत रखें और यह कहें, “यहोवा मेरा मददगार है, मैं नहीं डरूँगा। इंसान मेरा क्या कर सकता है?”

कविता[सम्पादन]

बाहरी कडियाँ[सम्पादन]