कृत्रिम बुद्धि
दिखावट
कृत्रिम बुद्धि (Artificial intelligence / AI) संगणक विज्ञान की एक शाखा है जिसमें बुद्धिमान मशीनों की रचना करने का प्रयत्न किया जाता है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता की पाठ्यपुस्तकें कृत्रिम बुद्धि की परिभाषा इस प्रकार करतीं हैं-
- कृत्रिम बुद्धि, बुद्धिमान एजेन्टों का डिजाइन एवं अध्ययन है।
बुद्धिमान एजेन्ट ऐसे तंत्र को कहते हैं जो अपने पर्यावरण को समझते हुए ऐसा व्यवहार करता है कि इसकी सफलता की सम्भावना अधिकतम हो सके। जॉन मैक्कार्थी ने १९५५ में 'आर्टिफिफिअल इन्टेलिजेन्स' शब्द का सबसे पहले प्रयोग किया था।
उक्तियाँ
[सम्पादन]- सन १९५६ में हर्ब साइमन ने भविष्यवाणी की थी कि अगले दस वर्ष के भीतर कम्प्यूटर विश्व चेस चैम्पियन को हरा देंगे, सौन्दर्य की दृष्टि से संतोषकारक संगीत की रचना कर सकेंगे, और नए गणितीय प्रमेयों को सिद्ध करेंगे। ये सभी काम कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न हुए लेकिन ४० वर्ष में, दस में नहीं। -- माइकल जे बीसों (Michael J. Beeson) "The Mechanization of Mathematics" में (2004)
- सम्भव है कि कृत्रिम बुद्धि का पूर्ण विकास मानव जति का अन्त कर दे। कृत्रिम बुद्धि अपने-आप आगे बड़ना शुरू करेगी, अपने आप की पुनर्डिजाइन करेगी, और पुनर्डिजाइन की यह गति तेज होती जायेगी। धीमे जीववैज्ज्यनिक विकास के कारण मानव की अपनी सीमाएँ हैं। इसलिये मानव कृत्रिम बुद्धि से स्पर्धा नहीं कर पायेगा, और पिछड़ जाएगा। -- स्टीफेन हाकिंग्स
- कृत्रिम बुद्धि का आने वाला युग, युद्ध का युग नहीं होगा बल्कि गम्भीर करुणा, अहिंसा और प्रेम का युग होगा। -- अमित राय, Compassionate AI Movement के अग्रदूत
- कृत्रिम बुद्धि तथा उसके अन्तर्गत आने वाली मशीन लर्निंग, आश्चर्यजनक औजार हैं। अपने-आप में यह अच्छा या बुरा नहीं है। यह एक जादुई समाधान भी नहीं है। कृत्रिम बुद्धि समस्याओं का मूल भी नहीं है। -- Vivienne Ming, executive chair and co-founder, Socos Labs
- किसी के पास भी इसका उत्तर नहीं है कि एक चेतना-सम्पन्न मशीन कैस्से बनायी जाय। -- Stuart Russell
- भविष्यवाणी करना कोई जादू नहीं है, यही कृत्रिम बुद्धि है। -- Dave Waters
- कृत्रिम बुद्धि प्रौद्योगिकी की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, और स्वास्थ्य-रक्षण कृत्रिम बुद्धि का सबसे आवश्यक अनुप्रयोग। -- सत्य नाडेला, CEO, माइक्रोसॉफ्ट
- हो सकता है कि धरती पर हमारी भूमिका भगवान की पूजा करना नहीं है बल्कि उसकी रचना करना है। -- आर्थर सी० क्लार्क [१]
कृत्रिम बुद्धि का भविष्य
[सम्पादन]- भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमता मनुष्यों का स्थान नहीं लेगी बल्कि यह मनुष्य की क्षमता को बढ़ा देगी। -- सुन्दर पिचाई, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी[२]
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता मनुष्यों का स्थान नहीं लेगी, बल्कि वे लोग जो ए० आई० का उपयोग करेंगे वे उनका स्थान ले लेंगे जो ए०अई० का उपओग नहीं करते। -- Ginni Rometty, आईबीएम के भूतपूर्व सीईओ
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बढ़ने की गति अविश्वसनीय रूप से तेज है। -- Jeff Bezos, अमेजन के संस्थापक
- ए०आई० भविष्य का आकार बदल सकती है, लेकिन मानव ही सदा उसका उद्देश्य परिभाषित करेगा। -- बाराक ओबामा
- हमें इस बात का डर नहीं है कि ए०आई० मानव से आगे निकल जायेगी बल्कि हमें इस बात का डर है कि हम इसके विकास की दिशा का नियन्त्रण नहीं कर पायेंगे। -- टिम कुक
- ए०आई० हमें नष्ट नहीं करेगी। फिर भी यह हमें बता देगी कि हम वास्तव में क्या हैं। -- Reid Hoffman
- ए०आई० की सफलता की कुंजी मात्र सही आंकड़ों का स्वामी होना नहीं है, बल्कि सही प्रश्न पूछना भी है। -- Ginni Rometty
इन्हें भी देखें
[सम्पादन]- सूचना
- बुद्धि
- ज्ञान
- प्रोग्रामन (Programming)