कपिल देव
Jump to navigation
Jump to search
कपिल देव रामलाल निखंज (जन्म 6 जनवरी 1959) एक भारतीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप 1983 का विश्व कप जीतने में सफल हुए थे। यह 131 टेस्ट खेल चुके हैं और 434 विकेट भी हासिल किया है। यह पहले खिलाड़ी हैं, जिसने 5000 रन और 400 विकेट टेस्ट में लिए। इन्हें पद्म भूषण पुरस्कार भी मिल चुका है।
सूक्ति[सम्पादन]
- टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए है, गेंदबाज के लिए नहीं।