सामग्री पर जाएँ

औद्योगिक क्रान्ति

विकिसूक्ति से
(औद्योगिक क्रांति से अनुप्रेषित)

सन १७५६ से १८९० के बीच वस्तुओं के निर्माण की एक नयी प्रक्रिया आरम्भ हुई, जिसे औद्योगिक क्रांति कहते हैं। नयी निर्माण प्रक्रिया में हाथ से वस्तुओं का निर्माण करने के बजाय मशीनों द्वारा निर्माण शुरू हुआ, रसायनों के निर्माण की नयी प्रक्रिया शुर्रू हुई, जलशक्ति की दक्षता में सुधार हुआ, भाप की शक्ति का उपयोग होने लगा और मशीनी औजारों (machine tools) का विकास हुआ।

उक्तियाँ

[सम्पादन]
  • भाप के इंजन के लिये जेम्स वाट द्वारा विकसित गवर्नर, जो लोड के घटने-बढ़ने पर भी फीडबैक के माध्यम से इंजन की गति को नियत बनाये रखता था, ने प्रथम औद्योगिक क्रान्ति को मजबूती प्रदान की। -- एन्थनी स्टैफोर्ड बीयर (1968) Management Science पृष्ट 142.
  • भाप के इंजनों के लिये जेम्स वाट के गवर्नर ने प्रथम औद्योगिक क्रान्ति को मजबूत किया। -- Anthony Stafford Beer (1968) Management Science p. 142.
  • (१८वीं शताब्दी के ब्रिटेन में) साधारण काम करने वाले लोग इंजीनियर होते थे। वे कुशल और महत्वाकांक्षी थे किन्तु प्रायः अनपढ़ और स्वशिक्षित होते थे। वे इंजीनियर ब्रामा (Bramah) जैसे मिलराइट थे, मुर्डोक (Murdoch) और जॉर्ज स्टीफेन्सन जैसे मेकैनिक थे, या न्यूकोमेन (Newcomen) और मौडस्ले (Maudslay) जैसे स्मिथ थे। -- John Desmond Bernal, Science in History (1969) Vol.2.
  • मशीनों को चलाने के लिये भाप के इंजन के उपयोग के पहले ही औद्योगिक क्रांति शुरू हो गयी थी। उस समय केवल दो प्राइम मूवर ही अधिकांशतः उपलब्ध थे -पनचक्की और वायु-चक्की। और कुछ अपवादों को छोड़ दें तो ये १० हॉर्सपॉवर और प्रायः उससे कम शक्ति देते थे। -- T. K. Derry & Trevor I. Williams, A Short History of Technology: From the Earliest Times to A.D. 1900 (1960) Ch.11, The Steam Engine
  • तीसरी औद्योगिक क्रान्ति का आरम्भ तब हुआ जब सर्न (CERN) में वर्ड वाइड वेब का आविष्कार हुआ। -- स्टीफन हाकिन्स और Gordon Kane: (2018). "Should China build the Great Collider?". arXiv preprint arXiv:1804.00682. (p. 5)
  • मानव संख्या का विस्फोट, विशेष रूप से औद्योगिक क्रान्ति के बाद के पिछले दो शताब्दियों में, और इसके साथ इस धरती पर धन का असमान वितरण और उपभोग, छठे विलोपन (Extinction) के कारण होंगे। -- Niles Eldredge, "The Sixth Extinction", 2001
  • औद्योगिक क्रान्ति और उसके परिणाम, मानव जाति के लिये विनाशकारी सिद्ध हुए हैं। -- Theodore Kaczynski Industrial Society and Its Future "Introduction", item 1.
  • १८वीं शताब्दी और १९वीं शताब्दी के मध्य तक हुए सभी तकनीकी नवाचार, जो औद्योगिक क्रन्ति के आधार थे, वे सभी उन लोगों ने बनाये थे जिनको अधिक से अधिक क्राफ्ट्समैन, शिल्पकार, या इंजीनियर कह सकते हैं। उनमें से बहुत कम लोग थे जिन्होने विश्वविद्यालयी शिक्षा पायी थी, और उन सभी ने बिना किसी वैज्ञानिक सिद्धान्त के ही अच्छे अच्छे परिणाम निकाल दिये। -- James Edward McClellan III, Harold Dorn, Science and Technology in World History: An Introduction (2006).
  • इंग्लैंड में औद्योगिक क्रान्ति की सफलता के पीछे भारत के शोषण से प्राप्त धन था।

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]