सामग्री पर जाएँ

एंटनी थियोडॉर

विकिसूक्ति से

एंटनी थियोडॉर जर्मनी का एक द्विभाषी कवि, लेखक व धर्म विद्वान हैं, जो अंग्रेज़ी और जर्मन दोनों भाषाओं में लिखते हैं । उनकी रचनाएँ कैथोलिक चर्च में आवृत्त की जाती है । विभिन्न देशों के वेबसाइट पर उनकी हज़ारों कविताएँ उपलब्ध हैं, जो कि विश्व भर में शीर्ष लोकप्रिय कविताओं की गिनती में आतीं हैं । भारतीय कवि तपन कुमार प्रधान उनकी अनेक पुस्तकों का अनुवाद व संपादन किए हैं ।[] [] []

उद्धरण

[सम्पादन]
  • मैं मेरी इच्छा से आया नहीं, माँ । ईश्वर ने चाहा तो मैं आया।
  • क्यूँकि ईश्वर की ज्योति जब मेरे हृदय को आलोकित कर देती है, तब अपने अंदर मुझे मासूम बचपन की खिलखिलाहट सुनाई देती है ।
  • आओ, मेरे मन-हृदय पर ईश्वर की वाणी लिखते जाओ ।
  • कुत्ते को गाना मत सिखाओ, गिलहरी को भौंकना न सिखाओ। नाचने दो मौर को, मुर्ग़ी को नाचने के लिए मजबूर न करो ।
  • ईश्वर ने छोड़ रखा है बहुत कुछ मेरे लिए । पर मैं ढूँढ रहा हूँ तुम्हारी उष्ण, तुम्हारा प्यार ।
  • मैं अपनी आत्मा की झरने में नहाना चाहता हूँ । मेरे अंदर एक एसी झरना है जो तरंग से उछलती है ।

संदर्भ

[सम्पादन]
  1. एंटनी, थियोडॉर (2021). डॉ तपन कुमार प्रधान. ed. Psalms of Love (प्रेम स्तुति). आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-952546-1-3. 
  2. एंटनी, थियोडॉर (2020). डॉ तपन कुमार प्रधान. ed. I Am Your Baby, Mother (मैं तुम्हारा बच्चा हूँ माँ). आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-945797-2-4. 
  3. एंटनी, थियोडॉर (2019). डॉ तपन कुमार प्रधान. ed. Jesus Christ in Love. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-942835-3-9. 
w
w
विकिपीडिया पर संबंधित पृष्ठ :
कॉमन्स
कॉमन्स