सामग्री पर जाएँ

ऊर्जा

विकिसूक्ति से

ऊर्जा (Energy), भौतिक विज्ञान की एक मूलभूत संकल्पना (क्न्सेप्ट) है। इसे यांत्रिक कार्य करने की क्षमता के रूप में पारिभाषित किया गया है। इस परिभाषा को कई भौतिकीविद ठीक नहीं मानते। ऊर्जा, आधुनिक प्रौद्योगिकीय जीवन का संचालक भी है।

उद्धरण

[सम्पादन]
  • ऐसा पाया गया है कि गति में निहित ऊर्जा तथा स्थिति में निहित ऊर्जा का योग सदा नियत होता है. ...ऊर्जा वह राशि है जो कम य अधिक हो सकती है किन्तु इसकी कोई दिशा नहीं होती. ...ऊर्जा संरक्षित होती है, दूसरे शब्दों में इसे नष्ट नहीं किया जा सकता। -- William Kingdon Clifford, "Energy and Force" (Mar 28, 1873)
  • E = mc² -- अल्बर्ट आईन्स्टीन
  • यह अनुभ्व करना महत्वपूर्ण है कि भौतिकी में इस समय हमे कुछ भी पता नहीं है कि ऊर्जा क्या है। हम यह नहीं जानते कि ऊर्जा छोटे-छोटे टुकड़ोँ में आती है जिन्की मात्रा निश्चित होती है। -- रिचर्ड फीनमैन, in The Feynman Lectures on Physics (1964) Volume I, 4-1

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]