ईसा
Jump to navigation
Jump to search
ईसा ( ८–२ ई.पू. – २९–३६ ई), जो कि यीशु मसीह तथा जीज़स क्राइस्ट के रूप में भी जाने जाते हैं, र्ईसाई धर्म के प्रवर्तक हैं। ईसाई लोग उन्हें परमपिता परमेश्वर का पुत्र मानते हैं। ईसा इस्लाम के अज़ीम तरीन पेग़मबरों में से एक भी माने गए हैं।
उक्तियाँ[सम्पादन]
- स्वर्ग में और पृथ्वी पर सारे अधिकार मुझे दिए गए हैं।
- यह निश्चित है कि मैं भगवान हूँ, सभी मेरे आगे झुकेंगे, और मानेगे की मैं भगवान हूँ।
- अपने दिल को आफत में मत डालो। ईश्वर में भरोसा रखो; मुझमे भी भरोसा रखो।
- भला उस आदमी को क्या लाभ, यदि वह पूरी दुनिया पा जाये और अपनी आत्मा खोने की पीड़ा सहे ?
- और यह समझो कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ; हाँ, काल के अंत तक।
- जिस प्रकार पिता ने मुझसे प्रेम किया है, उसी तरह मैंने तुमसे प्रेम किया है।
- और यह समझो कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ; हाँ, काल के अंत तक।
- ध्यान से देखो, मैं दरवाजे पर खड़ा होकर खटखटा रहा हूँ। यदि कोई मेरी आवाज़ सुनता है और दरवाज़ा खोलता है, मैं उसके अन्दर आऊंगा और उसके साथ में खाऊंगा, और वो मेरे साथ।