आसिफ़ अली ज़रदारी
दिखावट
आसिफ़ अली ज़रदारी (ऊर्दू, सिन्धी: آصف علی زرداری) (जन्म 26 जुलाई 1955) पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति हैं। ज़रदारी, जो अपने पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी की अध्यक्षता में पीपीपी के सह-अध्यक्ष है, 9 सितम्बर 2008 से 8 सितम्बर 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। वो पाकिस्तान की पूर्व राजनीतिज्ञा बेनज़ीर भुट्टो, जिनकी हत्या कर दी गयी थी के विधुर पति भी हैं।
स्रोत
[सम्पादन]- आतंकवादियों की तुलना में पत्रकार बड़े आतंकवादी हैं।
- (2009-01-20) ख़ैबर पख़्तूनख़्वा, इस्लामाबाद के व्यापारियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी मीडिया पर जरदारी की निराशा।