अरविन्द केजरीवाल
पठन सेटिंग्स
अरविन्द केजरीवाल (जन्म: १६ अगस्त १९६८) एक भारतीय राजनेता है।
उक्तियाँ
[सम्पादन]- आम आदमी कौन है ? ‘आप’ मानती है कि माध्यम वर्ग आम आदमी का हिस्सा है, जो कोई भी इस भ्रष्ट तंत्र से थक चुका है वो आम आदमी है।
- दिल्ली का आम आदमी देश को ये बताने में आगे आया है कि देश की राजनीति किस दिशा में जानी चाहिए.
- इस देश के नेताओं ने आम आदमी को ललकारा कि वो चुनाव लड़ें विधान शभा में आएं और अपना क़ानून बनाएं. वो नेतागढ़ भूल गए कि आम आदमी खेत जोतता है, नेता नहीं, आम आदमी चाँद पर जाता है, नेता नहीं. जब कोई विकल्प नहीं बचा तो आम आदमी ने निश्चय किया कि वो चुनाव लड़ेगा.
- दिल्ली की जनता ने भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की हिम्मत दिखायी है। इस सदन के समक्ष प्रश्न यह है कि इसके कौन से सदस्य इस लड़ाई का हिस्सा बनना चाहते हैं ?
- सच्चाई का रास्ता आसान नहीं बल्कि काँटों भरा है और हम आने वाली सभी मुश्किलों का सामना करेंगे.
- मैं पहले भगवन को नहीं मानता था लेकिन अब मानता हूँ. मैं यकीन रखता हूँ कि सच कभी हार नहीं सकता… यह एक असम्भव लड़ाई थी, किसने सोचा था कि 1 साल पुरानी पार्टी 28 सीट जीत जायेगी.
- हम बड़ी पार्टीयों का गुरूर तोड़ने के लिए पैदा हुए थे। हमें सावधान रहना होगा कि हमे गिराने के लिए किसी और पार्टी को जन्म ना लेना पड़े.
- एक अजीब तरह का वि आई पी राज फैला हुआ है। वे हर एक मंत्री के लिए ट्रैफिक रोक देते हैं … मैं पिछले कुछ दिनों से गाड़ी चला रहा हूँ। मैं हर एक लाल-बत्ती पर रुकता हूँ. मुझे नहीं लगता मेरा समय बर्वाद होता है।