अभ्यास
दिखावट
(प्रशिक्षण से अनुप्रेषित)
- अनभ्यासे विषं विद्या, अजीर्णे भोजनं विषम् ।
- विषं सभा दरिद्रस्य, वृद्धस्य तरुणी विषम् ॥
- अभ्यास न करने से विद्या नष्ट हो जाती है, अपच होने पर खाया-पीया विष बन जाता है, दरिद्र का सभा में सम्मान नहीं होता और बूढ़े व्यक्ति के लिए जवान स्त्री विष के समान घातक होती है।
- अभ्यासिनामेव लभ्या अपि विद्याश्चतुर्दश ।
- अप्यर्कमण्डलं भित्वाऽभ्यासिनैवेह गम्यते ॥ -- सुभाषित रत्नाकर
- भावार्थ - निरन्तर अभ्यास के बल पर ही लोग चौदह प्रकार की विद्यायें प्राप्त कर लेते हैं। देखो न ! अभ्यास के बल पर ही सूर्य सौर मण्डल को भेद कर उसमें सतत भ्रमण करता रहता है।
- अभ्यासेन क्रियाः सर्वाः अभ्यासात् सकलाः कलाः ।
- अभ्यासात् ध्यानमौनादिः किमभ्यासस्य दुष्करम् ॥
- अभ्यास से सब क्रिया होती है । अभ्यास से सब कला, ध्यान, मौन आदि होते हैं। अभ्यास से क्या दुष्कर है ? (अर्थात कुछ भी दुष्कर नहीं है।)
- अबन्धुर्बन्धुतामेति नैकट्याभ्यासयोगतः।
- यात्यनभ्यासतो दूरात्स्नेहो बन्धुषु तानवम्॥
- बार-बार मिलने से अपरिचित भी मित्र बन जाते हैं। दूरी के कारण मिलने का अभ्यास छूट जाने से बन्धुओं में स्नेह कम हो जाता है।
- सत्यानुसारिणी लक्ष्मीः कीर्तिस्त्यागानुसारिणी।
- अभ्याससारिणी विद्या बुद्धिः कर्मानुसारिणी॥
- लक्ष्मी सत्य का अनुसरण करती है। कीर्ति त्याग के पीछे जाती है। विद्या अभ्यास से ही प्राप्त होती है और बुद्धि पर कर्म का ही अंकुश रहता है।
- मन्दोऽपि सुज्ञतामेति अभ्यासकरणात् सदा ।
- घर्षणात् सततं रज्जो रेखा भवति चोपले ॥
- अभ्यास करने से मंद व्यक्ति भी सुज्ञ बनती है। रस्सी को सतत घिसने से पत्थर पर भी रेखा पड़ जाती है।
- करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान।
- रसरी आवत जात तें, सिल पर परत निसान॥ -- महाकवि बृन्द
- कुए से पानी खींचने के लिए बर्तन से बाँधी हुई रस्सी कुएं के किनारे पर रखे हुए पत्थर से बार-बार रगड़ खाने से पत्थर पर भी निशान बन जाते हैं। ठीक इसी प्रकार बार-बार अभ्यास करने से मन्द बुद्धि व्यक्ति भी कई नई बातें सीख कर उनका जानकार हो जाता है।
- यह रहीम निज संग लै , जनमत जगत न कोय ।
- बैर प्रीति अभ्यास जस , होत होत ही होय ॥
- ज्ञान एक खजाना है , लेकिन अभ्यास इसकी चाभी है। -- थामस फुलर
- अभ्यास के बिना लक्ष्य की प्राप्ति हो, यह संभव नहीं है। -- तुकाराम
- थोड़ा सा अभ्यास ढेर सारे उपदेशों से बेहतर है।
- अभ्यास की शक्ति तो देखो- निरंतर अभ्यास से किसी विषय का अज्ञानी भी उसका ज्ञाता हो जाता है। पत्थर भी धीरे-धीरे घिस कर चुरा बन जाता है। बाण भी अपने सूक्ष्म लक्ष्य को भेद सकता है। -- योग वशिष्ठ
- संसार में ऐसी कोई वस्तु नहीं है जो अभ्यास करने पर भी प्राप्त न हो। -- बोधिचर्यावतार
- अभ्यास सब चीजों को आसान बना देता है। -- स्वामी विवेकानन्द
- हमे सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अभ्यास की आवश्यकता है। -- स्वामी विवेकानन्द
- मनुष्य जिस वस्तु का निरन्तर चिन्तन करता है, अभ्यास के कारण उसके मन का झुकाव भी उसी वस्तु की ओर होता है। -- अश्वघोष
- लक्ष्य बनाना कभी बन्द नहीं होगा। मैं कड़ी मेहनत करता रहूँगा और कठिन अभ्यास करूँगा और देखूंगा कि चीजें कहाँ जाती हैं। -- Zach Johnson
- ऐसी प्रैक्टिस करें जैसे कि कभी जीते ही नहीं, और ऐसे खेलें जैसे आप कभी हारे ही नहीं। -- माइकल जॉर्डन
- हमेशा महसूस करें कि आप बेहतर हो सकते हैं। आपका सबसे अच्छा काम अभी तक नहीं किया गया है। अभ्यास करो, अभ्यास करो, अभ्यास करो! -- लेस ब्राउन
- अकेले में किया गया अभ्यास, आपको सार्वजनिक रूप से पुरस्कार दिलायेगा। -- टोनी रॉबिंस
- अभ्यास से आत्मविश्वास पैदा होता है। आत्मविश्वास आपको सशक्त बनाता है। -- Simone Biles
- यदि आप कड़ा अभ्यास करते हैं, तो आप हर लड़ाई जीत सकते हैं। -- Manny Pacquiao
- हर चीज में अच्छा खोजने का अभ्यास करें, और आप इसे बहुत बार पा लेंगे। -- टिम फेरिस
- स्वभाव से, पुरुष लगभग एक जैसे होते हैं; अभ्यास से वे अलग हो जाते हैं। -- कन्फ्यूशियस
- ज्ञान सीखने से प्राप्त होता है; अभ्यास से कौशल; प्यार से प्यार प्राप्त होता हैं। -- Thomas Szasz
- भविष्य में आप जैसा जीवन चाहते हैं, उसकी कल्पना करके उसकी ओर एक अभ्यास का कदम उठाकर आज ही शुरू करें। -- Denise Duffield Thomas
- जितना अधिक आप अभ्यास में पसीना बहाते हैं, उतना ही कम आप लड़ाई में खून बहाते हैं। -- Norman Schwarzkopf
- किसी भी चीज में वास्तव में अच्छा बनने के लिए, आपको अभ्यास करना और दोहराना, लगातार अभ्यास करना और दोहराना होगा, जब तक कि वो सहज नहीं हो जाती। -- Paulo Coelho
- मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि किसी भी चीज को अच्छा बनाने का एकमात्र तरीका हैं अभ्यास करना और फिर थोड़ा और अभ्यास करना। -- Pete Rose
- अभ्यास में कोई प्रतिष्ठा नहीं है, लेकिन अभ्यास के बिना, कोई प्रतिष्ठा नहीं मिलती है।
- आप अपने लिए प्रैक्टिस करने के लिए किसी को नहीं रख सकते। -- H. Jackson Brown Jr
- अभ्यास, पूर्ण नहीं बनाता है। केवल पूर्ण अभ्यास ही पूर्ण बनाता है। -- Vince Lombardi
- अभ्यास परफेक्ट बनाता है। लंबे समय तक अभ्यास करने के बाद, हमारा काम स्वाभाविक, कुशल, तेज और स्थिर हो जाएगा। -- ब्रूस ली
- अभ्यास सीखने का सबसे कठिन हिस्सा है, और प्रशिक्षण परिवर्तन का सार है। -- Ann Voskamp
- अभ्यास, आपकी मांसपेशियों में दिमाग डाल देता है। -- Sam Snead