विकिसूक्ति:Username policy
Short Love Poems for Girlfriend in Hindi: दोस्तों मैं दीपक उदासी आप सबका स्वागत करता हूँ अपनी इस छोटी सी महफ़िल में. आज आपको बहोत ही दिलकश हिंदी कवितायेँ सुनाने जा रहा हूँ आज की सारी कवितायेँ गर्लफ्रेंड के ऊपर मैंने लिखी हैं और सारी short कवितायेँ हैं, उम्मीद करता हूँ आप लोगों को कवितायेँ पसंद आएँगी.
मेरा प्यार आज हार गया है: Short Love Poem in Hindi For Girlfriend
(1)आज तेरी शादी का दिन है, वहां तेरी डोली उठ रही है, यहाँ मेरा जनाजा उठ रहा है शादी का जोड़ा तूने आज किसी और के नाम का पहना है, तो मैंने भी तेरे नाम का कफ़न ओढ़ा है तुझे तेरे साजन के घर ले जा रहे हैं, मुझे मेरे ईश्वर के पास ले जा रहे हैं
तेरे जिस्म को अब कोई और छू रहा है,और यहाँ मेरा जिस्म आग की लपटों में जल रहा है
सच मेरा प्यार आज हार गया है, सच मेरा प्यार आज हार गया है
(दीपक उदासी )
जब तुम मुस्कुराती हो : Heart Touching Short Love Poem in Hindi for Girlfriend
(1) जब तुम मुस्कुराती हो ऐसा लगता है, मानो मेरे आस पास सब कुछ मुस्कुरा रहा है जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है, मानो तुम्हारी मुस्कराहट से खूबसूरत इस दुनिया में और कुछ नहीं
जब तुम मुस्कुराती हो तो मेरी नजरें ठहर सी जाती हैं तुम्हारी मासूमियत पर बहोत सादगी भरी मुस्कराहट है तुम्हारी मेरा दिल मुझसे धागा करके तुम्हारा हो जाता है, जब तुम मुस्कुराती हो
(दीपक उदासी )
जब जब तुम्हारी आँखों में देखता हूँ: Heart Touching Short Love Poem in Hindi for Girlfriend
(1) जब जब तुम्हारी आँखों में देखता हूँ इनमें कैद हो जाता हूँ
कैद होने के बाद तुम्हारी रूह तक उतरने तक बस डूबता ही चला जाता हूँ
तुम्हारी रूह में पहुंचकर तुम्हें महसूस करने का जो सुख है, वो अल्फ़ाज़ों में बयान फिर नहीं कर पाता हूँ
जब जब तुम्हारी आँखों में देखता हूँ इनमें कैद हो जाता हूँ (दीपक उदासी )