सामग्री पर जाएँ

विकसित भारत

विकिसूक्ति से

विकसित भारत भारत सरकार की एक दृष्टि है जिसका लक्ष्य भारत को 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दृष्टि में आर्थिक मजबूती, सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी प्रगति शामिल है, जहाँ प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा मिले। यह आत्मनिर्भर भारत के आधार पर खड़ा है, जिसमें युवा शक्ति को सशक्त बनाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना शामिल है।

विकसित भारत के चार स्तंभ हैं - युवा, गरीब, महिलाएँ और किसान। यह विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक प्रयासों की माँग करता है, जिनमें आर्थिक वृद्धि, सामाजिक समानता, वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता, पर्यावरणीय स्थिरता, औद्योगिक आधुनिकीकरण और सुशासन शामिल हैं।

उक्तियाँ

[सम्पादित करें]
  • अगर 40 करोड़ गुलामी की बेडि़यों को तोड़ सकते हैं, अगर 40 करोड़ आजादी के सपने को पूर्ण कर सकते हैं, आजादी ले करके रह सकते हैं तो 140 करोड़ देश के मेरे नागरिक, 140 करोड़ मेरे परिवारजन अगर संकल्‍प ले करके चल पड़ते हैं, एक दिशा निर्धारित करके चल पड़ते हैं, कदम से कदम मिलाकर, कंधे से कंधा मिलाकर अगर चल पड़ते हैं, तो चुनौतियां कितनी भी क्‍यों न हों, अभाव की मात्रा कितनी ही तीव्र क्‍यों न हो, संसाधनों के लिए जूझने की नौबत हो तो भी, हर चुनौती को पार करते हुए हम समृद्ध भारत बना सकते हैं। हम 2047 विकसित भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त कर सकते हैं। अगर 40 करोड़ देशवासी अपने पुरुषार्थ से, अपने समर्पण से, अपने त्‍याग से, अपने बलिदान से आजादी दे सकते हैं, आजाद भारत बना सकते हैं तो 140 करोड़ देशवासी उसी भाव से समृद्ध भारत भी बना सकते हैं।-- नरेन्द्र मोदी, १५ अगस्त २०२४ के स्वतन्त्रता दिवस समारोह में[]
  • 'विकसित भारत 2047', ये सिर्फ भाषण के शब्‍द नहीं हैं, इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है। देश के को‍टि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं और हमने देशवासियों से सुझाव मांगे। मुझे प्रसन्‍नता है कि मेरे देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत 2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं। हर देशवासी का सपना उसमें प्रतिबिंबित हो रहा है। हर देशवासी का संकल्‍प उसमें झलकता है। युवा हो, बुजुर्ग हो, गांव के लोग हों, किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, पहाड़ों में रहे वाले लोग हों, जंगल में रहने वाले लोग हों, शहरों में रहने वाले लोग हों, हर किसी ने 2047 में जब देश आजादी का 100 साल मनाएगा, तब तक विकसित भारत के लिए अनमोल सुझाव दिए हैं। -- नरेन्द्र मोदी, १५ अगस्त २०२४ के स्वतन्त्रता दिवस समारोह में
  • 2047 विकसित भारत के लिए कुछ लोगों ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्‍लोबल हब बनाने का सुझाव दिया। कुछ लोगों ने भारत की हमारी यूनिवर्सिटीज ग्‍लोबल बने इसके लिए सुझाव दिया। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि क्या आजादी के इतने सालों के बाद हमारा मीडिया ग्‍लोबल नहीं होना चाहिए। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि हमारा स्‍किल्‍ड युवा विश्‍व की पहली पसंद बनना चाहिए। कुछ लोगों ने सुझाव दिया भारत को जल्‍द से जल्‍द जीवन के हर क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनना चाहिए।

    कई लोगों ने सुझाव दिया कि हमारे किसान जो मोटा अनाज पैदा करते हैं, जिसको हम श्रीअन्‍न कहते हैं, उस सुपर फूड को दुनिया के हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचाना है। हमें विश्‍व के पोषण को भी बल देना है और भारत के छोटे किसानों को भी मजबूती देनी है। कई लोगों ने सुझाव दिया कि देश में स्‍थानीय स्‍वराज की संस्‍थाओं से लेकर के अनेक इकाइयां हैं, उन सबमें गर्वनेंस के रिफॉर्म्स की बहुत जरुरत है। कई लोगों ने लिखा कि न्‍याय के अंदर जो विलंब हो रहा है, उसके प्रति चिंता जाहिर की और ये भी कहा कि हमारे देश में न्‍याय व्‍यवस्‍था में रिफॉर्म्स की बहुत बड़ी जरुरत है। कई लोगों ने लिखा कि कई ग्रीन फील्‍ड सिटिज बनाने की अब समय की मांग है। किसी ने बढ़ती हुई प्राकृतिक आपदाओं के बीच शासन-प्रशासन में कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए एक अभियान चलाने का सुझाव दिया।

    बहुत सारे लोगों ने ये सपना भी देखा है कि अंतरिक्ष में भारत का स्‍पेस स्‍टेशन जल्‍द से जल्‍द बनना चाहिए। किसी ने कहा भारत की जो पारंपरिक ट्रेडिशनल मेडिसिन है, हमारी औषधि है, दुनिया जब आज हॉलिस्‍टिक हेल्‍थकेयर की तरफ जा रही है, तब हमें भारत की पारंपरिक औषधियाँ और वेलनेस हब के रूप में भारत को विकसित करना चाहिए। कोई कहता है कि अब देर नहीं होनी चाहिए, भारत अब जल्‍द से जल्‍द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनना चाहिए।-- नरेन्द्र मोदी, १५ अगस्त २०२४ के स्वतन्त्रता दिवस समारोह में
  • मैंने तो सपना देखा है कि 2047 जब विकसित भारत का सपना होगा, तो उसकी एक ईकाई ये भी होगी कि जन-सामान्‍य के जीवन में सरकार की दखलें कम हों।-- नरेन्द्र मोदी, १५ अगस्त २०२४ के स्वतन्त्रता दिवस समारोह में
  • विकसित भारत के सपने को पूरा करने के बीच सबसे बड़ी बाधा न्यायपालिका है। -- संजीव सान्याल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के एक प्रमुख सदस्य
  • विकसित भारत के लिये भविष्य-के-योग्य घर अपरिहार्य हैं। -- नरेन्द्र मोदी
  • यह हमारा तीसरा (प्रधानमंत्रित्व) काल है। हम विकसित भारत के लिये अनेकों वर्षों तक कार्य करते रहेंगे। -- नरेन्द्र मोदी
  • प्रगति की योजना केवल देश की सरकार नहीं बनायेगी। विकसित भारत केवल "सबके प्रयास" से ही बनेगा। -- नरेन्द्र मोदी
  • विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने में गांवों की महत्वपूर्ण भूमिका है। -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ (सितम्बर २०२५)
  • 'विकसित भारत' की यात्रा केवल आकांक्षा नहीं, बल्कि साझा राष्ट्रीय मिशन है। -- भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन
  • 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने में केंद्रीय विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। -- शिक्षामन्त्री धर्मेंद्र प्रधान (फरवरी २०२४)
  • विकसित भारत 2047 का लक्ष्य आर्थिक विकास और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना है। -- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (मार्च २०२५)

इन्हें भी देखें

[सम्पादित करें]