लता मंगेशकर
दिखावट
लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक थी। उन्होंने तीस से ज़्यादा भाषाओं में हज़ारों गाने रिकॉर्ड किये हैं । उनके गानों में शास्त्रीय संगीत, हिन्दुस्तानी, कर्नाटकी, लघु संगीत, पाश्चात्य गीत, भजन, लोकगीत भी शामिल हैं । पर ज़्यादातर उनकी पहचान हिन्दी सिनेमा जगत की पार्श्व गायिका के रूप में बनी हुई है ।
उद्धरण
[सम्पादन]- हर साल मेरे लिए महत्वपूर्ण है। आज भी मुझमें पूरा जोश है। मुझे महसूस होता है कि अब भी मैं २५ वर्ष की हूँ। मेरे विचार आज भी एक युवा की तरह हैं। मैं आज भी चीज़ों को जानने के प्रति मेरी उत्सुकता बनी रहती है। इसलिए मैं यही कहूँगी कि जवां महसूस करना अच्छा लगता है।
- अपने ७६वें जन्म दिवस पर, काव्यादर्श
अन्य व्यक्तियों के बारे में लता
[सम्पादन]- अगर वह कहते हैं कि मैं सदी की आवाज़ हूँ, तो मैं कहूँगी कि वह सदी के लेखक हैं ।
- लता मंगेशकर : गुलज़ार के 87वां जन्म दिवस पर
लता के बारे में अन्य व्यक्ति
[सम्पादन]- शब्दों से परे थी लता। वह एक करिश्मा थी जो और कभी नहीं होगी ।
- गुलज़ार : लता जी के निधन पर