फिदेल कास्त्रो
दिखावट
फिदेल ऐलेजैंड्रो कास्त्रो रूज़ (१३ अगस्त १९२६ - २५ नवम्बर २०१६) क्यूबा की क्रांति के प्राथमिक नेताओं में से एक थे, जो फ़रवरी 1959 से दिसम्बर 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री रहे।
कथन
[सम्पादन]- क्रांति कोई गुलाबों की सेज नहीं है। यह भूत और भविष्य के बीच का संघर्ष है।
- क्रांति की जीत की दूसरी सालगिरह पर भाषण (२ जनवरी १९६१)
- जैसा कि साद बिन उमर, “सिगार अपने 'दुश्मनों' को भेंट करने के लिए सबसे अच्छा तोहफा - फिदेल कास्त्रो की कही 10 बातें”, एनडीटीवी खबर, २६ नवम्बर २०१६ (अभिगमन तिथि: २८ जनवरी २०१७) में उद्धृत किया गया।
- कानून चाहे कितना ही आदरणीय क्यों न हो , वह गोलाई को चौकोर नहीं कह सकता।
- मैं कभी भी आस्तिक इन्सान नहीं रहा" और उन्हें इस बात का दृढ़ विश्वास है कि जीवन केवल एक ही बार मिलता है।
- ईसाई धर्म और बाइबिल केवल अफ्रीकियों और महिलाओं के शोषण के लिए है।